नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएसएस) ने दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट 2024 का खिताब जीत लिया है.
खिताबी मुकाबले में आईजीआईपीईएसएस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमिनी को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. आईजीआईपीईएसएस टीम की तरफ से शालिनी ने तीन और कंचन ने एक गोल किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमिनी की तरफ से दोनों गोल सोनाली ने किए.
मैच में वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड आईजीआईपीईएसएस की खिलाड़ी शालिनी को मिला. वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी आईजीआईपीईएसएस की खिलाड़ी सोमवती को मिला.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व हॉकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद और सांसद मनोज तिवारी थे. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी की चेयरपर्सन सविता गुप्ता ने किया, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर, मेंबर डॉ पीके मिश्रा और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रवि नारायण कर ने पुरस्कार प्रदान किए.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार