नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में मोहम्मद शमी ने बताया था कि उनकी एड़ी के अकिलिस टेंडन का ऑपरेशन हुआ है.
शमी ने ऑपरेशन के बाद एक्स पर लिखा, “अभी मेरी अकिलिस टेंडन की एड़ी की सफल सर्जरी हुई है. रिकवरी होने में वक्त लगने वाला है लेकिन अपने पैर पर खड़े होने को मैं काफी ज्यादा उत्सुक हूं.”
मोहम्मद शमी के पोस्ट पर मंगलवार को प्रधानमंत्री ने लिखा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, मुझे विश्वास है कि आप साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”
https://twitter.com/narendramodi/status/1762357094953680996
भारत के तेज गेंदबाज 33 वर्षीय मोहम्मद शमी के बाएं अकिलीज़ टेंडन की सफल सर्जरी हुई है, जिसके कारण वह अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं. संभवतः वे जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाएं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार