लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के फेयर एंड रेमुनेरेटिव प्राइस (एफआरपी) में वृद्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि किसान बंधुओं की आय को दोगुना करने के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के फेयर एंड रेमुनेरेटिव प्राइस (एफआरपी) में आठ प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 340 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए लिखा कि ‘कृषक कल्याण’ के लिए गए इस अभिनंदनीय निर्णय के लिए आपका आभार प्रधानमंत्री जी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार