चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला का राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए है. मंगलवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से सुभाष बराला को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सुभाष बराला राज्यसभा में डीपी वत्स का स्थान लेंगे। बराला का कार्यकाल आगामी तीन अप्रैल से शुरू होगा.
सुभाष बराला मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी साकेत कुमार के कार्यालय में पहुंचे. उनके साथ राज्य के गृहमंत्री अनिल विज, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार मौजूद थे. हरियाणा की एक मात्र राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए सुभाष बराला ने 15 फरवरी को नामांकन दाखिल किया था. बराला के मुकाबले विपक्ष ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा. जिसके चलते हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में मतदान की नौबत नहीं आई. मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुभाष बराला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि सुभाष बराला प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं. वर्ष 2014 में उन्होंने टोहाना हलके से विधानसभा चुनाव जीता था. वर्ष 2019 में वे जजपा के देवेंद्र सिंह बबली के सामने चुनाव हार गए थे. इसके बाद सरकार ने उन्हें हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरमैन नियुक्त कर दिया. किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन का जिम्मा भी बराला को सौंपा गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार