हिसार: हिसार रेंज के एडीजीपी डा. एम. रवि किरण ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप ग्रुप व यूट्यूब पर फेक वीडियो, पोस्ट डालकर लोगों को भ्रमित करने व उकसाने की साजिश हो सकती है.
एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा है कि जब किसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधित कोई मामला घटित होता है, तब असामाजिक तत्व भी मौके का फायदा उठाने की फिराक में रहते है. ऐसे मौके पर सोशल मीडिया पर गलत व झूठे प्रचार कर समाज में सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है. ऐसे तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को उकसाने का प्रयास करते है. उन्होंने ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने व खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने को कहा है.
एडीजीपी ने कहा कि झूठा व एक तरफा प्रचार-प्रसार से जहां पुलिस की छवि धूमिल होती है वहीं कानून व्यवस्था के लिये भी खतरा पैदा होता है. भ्रामक व समाज में सनसनी फैलाने वाली फेक पोस्टों पर सख्ती से अंकुश लगाने बारे सभी पुलिस अधीक्षकों स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने जनता से अपील की है कि बिना सच्चाई जाने अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट व वीडियो को फारवर्ड ना करें व अफवाहों से बचें.
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आमजन, युवाओं व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हे भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहें, अपने बच्चों व परिवार का ख्याल रखें. युवाओं को आगामी पुलिस व अन्य भर्ती के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं व शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी मे लगाएं. एडीजीपी ने रेंज के सभी जिलों मे लगी धारा 144 की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार