हिसार: जिले के कस्बा हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी में 28 वर्षीय महिला ने घर में लगे पंखे के हुक में चुनरी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
दयाल सिंह कॉलोनी के सरपंच श्याम सिंह खांडा ने बताया कि कालोनी निवासी रेनू एमए पास थी और दिसंबर 2022 में उसका विवाह सातरोड़ निवासी राकेश के साथ हुआ था. पिछले दिनों ही उसका सीईईटी की परीक्षा का परिणाम आया था जिसमें वह 2-3 नंबरों से रह गई थी. इसके बाद वह काफी परेशान रहने लगी थी, जिसके चलते वह पांच दिन पहले ही सातरोड़ से अपने मायके दयाल सिंह कॉलोनी आई थी. उन्होंने बताया कि रेनू एमए पास थी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी लेकिन सरकारी नौकरी नहीं मिलने तथा सीईईटी की परीक्षा में पास नहीं होने के कारण वह मानसिक रुप से परेशान चल रही थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को रेनू के परिजन घर से बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने घर में लगे पंखे के हुक में अपनी चुनरी के फंदा लगाकर फांसी लगा ली. जब उसके परिजन वापस घर लौटे तो उन्हें रेनू का शव पंखे से लटका हुआ मिला.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार