नारनौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है, जीवन का एक पड़ाव है.
भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी सर्वप्रथम परीक्षा के दबाव को झेलने के लिए सामर्थ्यवान बनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता-पिता व अभिभावकों से बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से न करने की अपील की. उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के साथ लगातार संपर्क व संवाद जारी रखने का अह्वान भी किया.
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ का हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में सीधा प्रसारण किया गया. विद्यार्थियों को बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान त्यौहार का वातावरण इसके तनाव से बचें. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व अभिभावकों के लिए बहुत उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने व निराशा को दूर करने में अवश्य ही मददगार साबित होंगे. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान तनाव, ऑनलाइन शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषयों पर दिए गए टिप्स विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे. इस मौके पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार