NDA गठबंधन के विरोध में खड़े हुए I.N.D.I. अलायंस को पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है. ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़कने के ऐलान के बाद अब भगवंत मान ने भी AAP के पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. हालांकि, भगवंत मान ने यह भी कहा कि वह ममता बनर्जी को फॉलो नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने सभी 13 सीटों पर AAP के जीत दर्ज कराने की बात कही है.
बता दें कि आज ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ममता बनर्जी के इस ऐलान से विपक्षी इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल में जोर का झटका लगा है. ममता ने एकला चलो का नारा दिया है. ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी I.N.D.I. अलायंस की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल गहरे हो गए हैं.
ममता ने दो टूक कहा कि हमने पहले ही कह रखा है कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े और क्षेत्रीय दलों को अपने क्षेत्र में बीजेपी से मुकाबला करने दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय दल एक साथ रहेंगे, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह हस्तक्षेप करेंगे तो हमें फिर से विचार करना होगा. उन्होंने गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस के करने को लेकर भी सवाल खड़े किए. गौरतलब है कि टीएमसी ने साफ किया था कि वह कांग्रेस को दो सीटें देगी. कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से दो सीटों पर जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर तल्ख बयान दिया था.