लोकसभा चुनाव 2024 से पहले I.N.D.I. अलायंस को तगड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी. यह बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट पर भड़ास निकाली. ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
ममता के अनुसार, टीएमसी बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी, उनके दल को बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई. ममता ने कहा कि न ही कांग्रेस ने इस बारे में उन लोगों से कोई चर्चा की. कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने आगे बताया कि कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में कोई आधार नहीं है, पहले दिन ही उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था.
ममता बनर्जी ने इससे पहले 23 जनवरी को 10-12 लोकसभा क्षेत्रों की ‘अनुचित’ मांग का हवाला देते हुए बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी. टीएमसी ने सूबे में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट देने की बात कही थी. सीएम बनर्जी ने तृणमूल का गढ़ माने जाने वाले जिले बीरभूम की पार्टी इकाई की बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक के दौरान यह बात कही.