रांची: भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अंतिम पूल बी मैच में इटली पर 5-1 से जीत के बाद रांची में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. सेमीफाइनल में जीत भारतीय टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफिकेशन सुनिश्चित कर देगी.
भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में अपने पहले मैच में यूएसए से 0-1 की हार के साथ बैकफुट पर शुरुआत की, लेकिन इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अपने दूसरे गेम में न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया. उन्होंने इटली के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप स्टेज गेम में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और आसानी से 5-1 से मैच जीत लिया. पहले मैच में हार के बाद लगातार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी.
बेहद अहम सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा, ”हम पहले ही कई बार जर्मनी से खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. एक टीम के रूप में हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है. हमारा आक्रामक खेल काफी अच्छा है. जर्मनी एक अच्छी टीम है इसलिए हमें अपनी रक्षापंक्ति में शीर्ष पर रहना होगा और जो भी मौका मिले उसे भुनाने की कोशिश करनी होगी.’
विश्व में छठे स्थान पर मौजूद भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पांचवें स्थान पर मौजूद जर्मनी से भिड़ेगी और जीत के साथ ओलंपिक में जगह पक्की करने की उम्मीद करेगी. जर्मनी टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंक वाली टीम होने और जर्मनों के साथ भारत का आमने-सामने का रिकॉर्ड बहुत अनुकूल नहीं होने के बावजूद, भारतीय टीम 2021-22 एफआईएच हॉकी में अपने समकक्षों पर अपनी कड़ी जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी। प्रो लीग मार्च 2022 में भुवनेश्वर में खेला गया था.
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने कहा, “जर्मनी के पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे पास एक गुणवत्तापूर्ण टीम है जिसने दिखाया है कि वे दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हम ओलंपिक में जगह बनाने से एक गेम दूर हैं. हम सेमी-फ़ाइनल को फ़ाइनल की तरह मानेंगे और अपना सब कुछ लगा देंगे.” 18 जनवरी को सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा।
साभार:हिन्दुस्थान समाचार