सोमवार की सुबह में उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न हुआ. इस दौरान पूर्वांचल समाज के लोगों ने बाबा शीतलपुरी डेरे के घाट पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया. इससे पहले इसी घाट पर रविवार शाम के समय सूर्य उपासना के छठ महापर्व के अवसर पर व्रत रखने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया था. रविवार रात के समय छठ मैया का भव्य जागरण भी आयोजित किया. इसमें पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मैया के आगे शीश नवाया.
पूर्वांचल जन विकास समिति के प्रधान जयकिशन राय ने बताया कि सोमवार को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण करने के साथ पर्व का समापन हुआ है. पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा था. इस पर्व के कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन ने समिति का पूरा सहयोग किया है. इसके वे प्रशासन के आभारी हैं. कहा कि इस बार समिति की तरफ से आठवां छठ महोत्सव मनाया गया है.