YouTuber Jyoti Malhotra’s arrest: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) पिछले 9 दिनों से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का ठप्पा ज्योति पर लग चुका है. हरियाणा पुलिस ने ज्योति को (16 मई) भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत गिरफ्तार कर लिया था.
आए दिन जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राज्य पुलिस, NIA और IB हर एंगल से ज्योति के पाकिस्तानी जासूसी मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. फिलहाल ज्योति को 26 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आइए जानें इस मामले में पिछले 9 दिनों में क्या-क्या हुआ?
22 मई, 2025
हाल ही में 22 मई को हिसार कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा मामले में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने यूट्यूबर को अतिरिक्त 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि अभी तक उनके पास मोबाइल और लेपटॉप की फॉरेसिंक रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस ने जांच के लिए सबूतों को जुटाने के लिए 7 दिनों की मांग और की है.
फिलहाल इस मामले में मिलिट्री इंटेलिजेंस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और IB समेत कई एजेंसियां मिलकर इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें, 18 मई को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था, जो 22 मई को खत्म होने वाली थी.
ज्योति मल्होत्रा के केस में आधिकारिक प्रेस नोट। भ्रामक खबरों से बचे – पुलिस अधीक्षक हिसार।@police_haryana @shashanksawan @aajtak @ABPNews @ZeeNews #Police #news pic.twitter.com/Z2HySEquXE
— Hisar Police (@HissarPolice) May 21, 2025
हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तानी जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को लेकर एक प्रेस नोट रिलीज किया है. जिसमें उन्होंने सभी इलेक्ट्रिनक -प्रिंट मीडिया से अपील की है कि वह किसी भी तरह गलत अफवाह को फैलाने से बचे. साथ ही पुलिस ने बताया है कि अभी ज्योति से पूछताछ जारी है.
हिसार पुलिस द्वारा प्रेस जारी में बताया गया है कि अभी तक ज्योति के पास से किसी भी सेना की कोई जानकारी को जासूसी के तहत पाकिस्तान तक पहुंचाने का सबूत नहीं मिला है.
आरोपी की पर्सन डायरी से जो भी पन्ने पब्लिकली सर्कुलेट किए जा रहे हैं वह पुलिस के कब्जे में नहीं है. साथ ही बताया गया है कि ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस अधिकारियों (PIO) के साथ संपर्क में थी और उन्हें ज्योति ने कुछ सूचनाओं को शेयर भी किया गया था.
22 मई को खुफिया एजेंसी के द्वारा हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि इस बार प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले 2025 में ज्योति गई ती. 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ के चार अलग-अलग जगहों पर घूमती हुई नजर आई. अब एजेंसी इस जांच में जुट चुकी है कि इस यात्रा के दौरान और महाकुंभ में ज्योति किन-किन लोगों से मिली.
21 मई, 2025
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा फिलहाल हिसार पुलिस की हिरासत में है. 21 मई, 25 को जांच के दौरान पुलिस ने ज्योति की पर्सनल डायरी बरामद की. इस डायरी की मदद से पुलिस को कई सबूत मिले थे.
दरअसल, ज्योति अपनी पर्सनल डायरी में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान के हुए अपने अनुभव को साझा करती थी. ज्योति ने अपनी डायरी मे पाकिस्तान की यात्रा के लेकर काफी कुछ साझा किया है, जिसे पुलिस को बहुत मदद मिल सकती है.
पिछले साल (2024) में ज्योति 10 दिनों के लिए पाकिस्तान गई थी, जिसके बारे में उन्होंने अपनी डायरी में लिखा है. इसमें ज्योति ने पाकिस्तान की खूब तारीफ की है. पाक- भारत के बीच की दूरी के बारे में बताया है. साथ ही कहा कि लाहौर घूमने के लिए 2 दिन काफी नहीं थे.
साथ ही ज्योति ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह यहां पर बसे हिंदू लोगों के लिए मंदिर और गुरुद्वारे के रास्ते खोलें.
18 मई, 2025
पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को 18 मई रविवार को पुलिस द्वारा हिसार कोर्ट में पेश किया गया. जहां भारत की संवेदनशील जानकारियों को पाक की खुफिया एजेंसी का आदान-प्रदान के आरोप में हिरासत में लिया है. कोर्ट ने ज्योति को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस द्नारा मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ संपर्क में थी. फिलहाल ज्योति की सारी अकाउंट डिटे्लस, ट्रेवल हिस्ट्री की गंभीरता से जांच की जा रही है.
17 मई, 2025
BIG BREAKING NEWS 🚨 Haryana based YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan.
She has 377K subscribers on YouTube 😱
She had travelled to Pakistan in 2023.
She reportedly has links with official of Pak High Commission.
She is accused of passing sensitive… pic.twitter.com/1QBWzHs82G— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 17, 2025
हरियाणा के हिसार में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) को 17 मई को पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ज्योति के खिलाफ कई गहरे सबूत मिले, जिससे उसके ऊपर कई सवाल खडे़ होते हैं. ज्योति के खिलाफ पाकिस्तान एंबेसी के कर्मचारी दानिश के साथ खास कनेक्शन थे.
बता दें, भारत सरकार ने 13 मई को ही दानिश को भारत से निष्कासित कर दिया था.
जांच के दौरान पुलिस को दानिश और पाकिस्तान के आईएसआई ऑफिसर अली हसन से व्हाट्सएप चैट की जानकारी और पाकिस्तानी एजेंसी के फोन नंबर नकली नाम सेव किए हुए मिले थे. ज्योति ने इनके नाम ऐसे इसलिए सेव किए थे ताकि किसी को कोई संदेह न हो.
जानें कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?
33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक चैनल चलाती है. जिसमें उसके 337K सब्सक्राइबर हैं. कोरोना के दौरान ज्योति की नौकरी चली गई थी. जिसके बाद उसने यूट्यूब प्लेटफॉर्म की मदद ली. इसके बाद कटेंट के बहाने ज्योति ने अलग-अलग जाकर कटेंट शूट करना शुरू किया.
बता दें,ज्योति अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. आज से 20 साल पहले उनके पेरेंंट्स अलग हो गए थे. उनके पिता कापरेंटर है. कटेंट बनाते-बनाते ज्योति पाकिस्तान के जाल में फंस गई और उनके लिए काम करने लगी. इसके बदले ज्योति को रुपये भी दिए जाते थे.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति समेत हरियाणा के 4 लोग गिरफ्तार, भारतीय होकर करते थे पाकिस्तान की जासूसी