India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बावजूद तनाव अभी पूरा खत्म नहीं हुआ है. जहां एक तरफ कई राजनीतिक दल सीजफायर का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष दल कांग्रेस इसके खिलाफ थे. इसी मामले को लेकर हाल में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
विज ने कहा कि विपक्ष सत्र बुलाकर क्या करेंगे? सत्र में युद्ध से जुड़ी कई बातों को खुलकर नहीं बताया जा सकता है. कुछ बातें गुप्त ही रहनी चाहिए.युद्ध के दौरान तो आर्मी सेना में उनके साथियों को यह तक नहीं पता होता है कि कौन -सी मिसलाइल कैसे चलनी है.लड़ाई की अपनी कुछ नीति होती है. कांग्रेस अभी ना समझ है, उन्हें हमले के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है.
इंदिरा गांधी को लेकर कहीं बड़ी बात
कांग्रेस द्वारा जारी किया गया पोस्ट हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता पर अनिल विज ने कांग्रेस ने तंज कसते हिए कहा कि इंदिरा गांधी जिस दौरान देश की पीएम थी उस समय सबसे ज्यादा देश का नुकसान हुआ था. इमरजेंसी तो फिर भी ठीक है लेकिन शिमला समझौता करने के लिए उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जा सकता था.
विज ने कहा कि उस दौरान हमें PoK को भारत में शामिल करने की मांग करनी चाहिए थी तो लड़ाई खत्म हो जाती. हमने करीब 13 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, वो भी उन्होंने पाकिस्तान को मुफ्त में दे दीं. जो लड़ाई मैदान में लड़कर जीती जा सकती थी, इंदिरा गांधी उस लड़ाई को टेबल में हार गई.
अनिल विज ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जितना देश का नुकसान किया है, उतना नुकसान देश का आजतक किसी ने नहीं किया. वहीं सीजफायर पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच केवल सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. अभी भी बॉर्डर पर सेना के जवान तैनात है. अभी भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: ‘हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन’, प्रेस ब्रीफिंग में DGMO का बड़ा दावा