भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध विराम (India-Pakistan Ceasefire) का ऐलान हो गया हो लेकिन हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां अभी रद्द ही रहेंगी. सरकार (Haryana Government) ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रविवार को चंडीगढ़ में बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बनी वर्तमान स्थिति और पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने लिए बड़े फैसले, जारी की गाइडलांस
आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां, चाहे वह अर्जित अवकाश (EL), चाइल्ड केयर लीव (CCL), असाधारण अवकाश (EOL) या किसी भी अन्य प्रकार की छुट्टी हों, तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने जिले का मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही छुट्टी पर जाएगा.
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो अधिकारी शा कर्मचारी वर्तमान में छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपने संबंधित जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा और काम पर लौटना होगा. आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सीमा पर उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम करे. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.
राज्य सरकार ने जिला स्तर पर सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. आपातकालीन दवाओं, रक्त भंडारण, एम्बुलेंस सेवाओं और चिकित्सा कर्मचारियों की तैनाती की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उपाय भी किए जाएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Uri-बालाकोट से जानें कितना अलग है भारत का ‘Operation Sindoor’, पाकिस्तान की उड़ाई नींद