India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tension) को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) हाई अलर्ट हो चुकी है. सैनी सरकार ने हरियाणा के अंबाला, सिरसा समेत कई जिलों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य सुविधाओं सहित प्रशासन ने हर चुनौती से निपटने के लिए हर इंतजाम किए हैं. सरकार ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.
VIDEO | Haryana CM Nayab Saini (@NayabSainiBJP) holds a special high-level meeting in the wake of India-Pakistan military conflict.
(Source: Third Party)#IndiaPakistan #Haryana pic.twitter.com/4SgAHsZthG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
Additional Chief Secretary, Home Dept., Dr @sumitamisra informed that the Haryana Govt has constituted the State Civil Advisory/Implementation Committee to effectively implement and monitor the Civil Defence Rules, 1968 across the state.#Haryana #DIPRHaryana #HaryanaGovt
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 9, 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव सहित प्रमुख आधिकारियों के साथ शनिवार ( 10 मई) को बैठक है. इस खास बैठक मे वर्तमान में हुए हालत को देखते हुए कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई. हरियाणा सरकार ने इस बैठक के तहत कई बड़े फैसले लिए और एडवाइजरी जारी की.
ये भी पढ़ें: सिरसा में मिले पाकिस्तानी मिसाइल के अवशेष, लोगों में मची अफरा-तफरी: सैनी सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा
हरियाणा सरकार के बड़े फैसले:
- 2 दिनों के अंदर राज्य के सभी 7500 गांवों में सायरन लगाने के आदेश दिए.
- सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड रिजर्व
- आपदा प्रबंधन के दौरान हरियाणा सरकार ने 1.10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.
- सभी सरकारी डॉक्टरों-शिक्षा बोर्ड, फायर बिग्रेड अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
- प्रत्येक जिले को 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
- बिना उद्देश्य के सरकार द्वारा दी गई राशि का उपयोग नहीं करना है.
- सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.
हरियाणा सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- जरुरी सामानों की ब्लैक में बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- प्रदेश की जनता को घबराने की जरुरत नहीं, राज्य में किसी भी चीज की कमी नहीं है.
- जरुरत पड़ने पर आदेशों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- प्रदेश में सभी जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए सभी DC और DFSC को निर्देश दिए गए हैं.
- प्रदेश में पैट्रोल , खाने की चीजों और सभी जरुरी वस्तुओं की कमी से जुड़े अफवाहों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर सात जुलाई तक लगी रोक