पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने वाले देश के अंदर दुश्मनों के खिलाफ असम पुलिस (Assam Police) द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#Update on crackdown against traitors – 20.30hrs | 10 May
1️⃣Jobbur Islam arrested by @BiswanathPol
2️⃣ Ruhul Amin arrested by @MorigaonPolice
Total of 50 anti-nationals are now enjoying Prison Hospitality. We will continue to hunt these traitors.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 10, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि बिश्वनाथ पुलिस ने जब्बू इस्लाम तथा मोरीगांव पुलिस ने रुहुल अमीन को गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री ने बताया है कि इन दो गिरफ्तारियों के साथ अब तक इस अभियान के दौरान राज्य में गिरफ्तार गद्दारों की संख्या 50 हो गयी है. उन्होंने बताया है कि असम पुलिस का यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा. साथ ही कहा है कि हम अपने राज्य में पाकिस्तान समर्थकों को हिरासत में रखने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पुलिस दोनों से आगे की कार्रवाई के लिए गहरी पूछताछ जारी रखे हुए है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: S-400 समेत भारत के इन खतरनाक हथियारों ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद