DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार (8 मई) को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को 10.1 ओवर के बाद अचानक रोकना पड़ा. जैसे ही पहली पारी के मध्य में तीन फ्लड लाइट टावर बंद हो गए, खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया गया. इसके तुरंत बाद स्टेडियम को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई और मुकाबले को रद्द कर दिया गया.
🚨 BLACKOUT! PUNJAB KINGS vs DELHI CAPITALS MATCH IN DHARAMSHALA HAS BEEN CALLED OFF pic.twitter.com/TpreGwiWPD
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 8, 2025
सुरक्षा कारणों से कराया गया स्टेडियम खाली
स्टेडियम में सार्वजनिक घोषणा प्रणाली (PA सिस्टम) से कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई, लेकिन पुलिस और मैदान संचालन टीम ने दर्शकों को धीरे-धीरे बाहर निकलने का अनुरोध किया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरे स्टेडियम को सावधानीपूर्वक खाली कराया गया.
भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण फैसला
इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ता तनाव बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार, जम्मू (धर्मशाला से करीब 200 किलोमीटर दूर) में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला हुआ है, जो भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में बताया जा रहा है.
दोनों टीमें होटल के लिए रवाना
जब यह सब हो रहा था, उस समय तक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पहले ही मैदान से बाहर निकल चुकी थीं. दोनों टीमों को उनके होटल रवाना कर दिया गया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारतीय सेना ने किया नाकाम, पाकिस्तान के F-16 और 2JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया