जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए हरियाणा के जिला पलवल, उपमंडल होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा (Lance Naik Dinesh Kumar Sharma) का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मार्मिक और गौरवपूर्ण अवसर पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद को आखिरी सलामी दी, जिसने पूरे माहौल को गमगीन और भावुक कर दिया. पूरा क्षेत्र “दिनेश कुमार शर्मा अमर रहे”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा.
ग्रामीणों और शहीद के परिजनों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी, जबकि रास्ते में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सेना और पुलिस ने शस्त्र झुकाकर दी शहीद दिनेश को अंतिम सलामी

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शहीद लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शस्त्र झुकाकर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी. इस दौरान सैन्य परंपराओं का पालन करते हुए जवानों ने पूरे अनुशासन और सम्मान के साथ शहीद को सलामी दी. यह दृश्य उपस्थित सभी लोगों के लिए अत्यंत भावुक था, और हर किसी की आंखें नम हो गईं. सेना के जवानों ने शहीद के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर काफिले के साथ गांव में लाया, जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
पुत्र और पिता ने दी मुखाग्नि
शहीद दिनेश कुमार शर्मा के अंतिम संस्कार में उनके पुत्र दर्शन कुमार और पिता दयाचंद ने मिलकर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. यह क्षण अत्यंत हृदयविदारक था, जब शहीद के परिवार ने अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दी. शहीद के पिता दयाचंद ने गर्व के साथ कहा, “मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश के काम आया. उसने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए.” शहीद की मां मीरा देवी ने रोते हुए “जय जवान, जय किसान” का नारा लगाया और कहा, “मेरे बेटे की शहादत पर मुझे गर्व है. उसने देश के लिए जो बलिदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा.” शहीद की पत्नी सीमा, पुत्र दर्शन, पुत्री काव्या और अन्य परिजनों ने भी नम आंखों से उन्हें विदाई दी.
अंतिम संस्कार में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शहीद दिनेश कुमार शर्मा के अंतिम संस्कार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, होडल के विधायक हरिन्द्र सिंह, पूर्व विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान, हरियाणा पुलिस के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. सभी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को ढांढस बंधाया.
नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए कहा, “पलवल की धरती का यह वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा. उन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.” उन्होंने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार और समाज उनके साथ है.
हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “दिनेश कुमार शर्मा का बलिदान राष्ट्र के लिए एक अमर प्रेरणा है. उनकी वीरता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएगा. ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.
“खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा, “शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि सिद्ध किया. उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जो बलिदान दिया, वह युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरित करेगा. उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
“खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शहीद को नमन करते हुए कहा, “भारत माता के इस पराक्रमी सपूत की वीरता और बलिदान की कहानी देशवासियों को हमेशा प्रेरित करेगी. पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए शहीद दिनेश ने अपने प्राण न्यौछावर किए. उनकी शहादत पर हर देशवासी को गर्व है.”
शहीद का जीवन परिचय
शहीद दिनेश कुमार शर्मा का जन्म 30 जनवरी 1993 को जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर में पिता दयाचंद और माता मीरा के घर हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की और देशसेवा का जज्बा लिए 15 सितंबर 2014 को भारतीय सेना की 5 एफडी रेजीमेंट में लांस नायक के रूप में सेवा शुरू की. उनका विवाह सीमा के साथ हुआ था, और वे अपने पीछे पुत्र दर्शन कुमार, पुत्री काव्या, चार छोटे भाई विष्णु कुमार, कपिल, पुष्पेंद्र, हरदत्त और बहन ममता देवी को छोड़ गए हैं. दिनेश कुमार शर्मा अपने परिवार और गांव में अपनी सादगी, मेहनत और देशभक्ति के लिए जाने जाते थे.
गमगीन माहौल में अंतिम विदाई
जैसे ही भारतीय सेना के जवान शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर गांव नगला मोहम्मदपुर में लेकर पहुंचे, पूरा गांव अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने सड़कों पर खड़े होकर शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए और नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी. “जब तक सूरज चांद रहेगा, दिनेश शर्मा तेरा नाम रहेगा”, “दिनेश शर्मा अमर रहे”, “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। माहौल गमगीन था, लेकिन शहीद के बलिदान पर गर्व की भावना हर किसी के चेहरे पर स्पष्ट थी.
CM सैनी ने शेयर किया पोस्ट
“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग… pic.twitter.com/5rUtyhgDG9
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 7, 2025
ग्रामीणों का गर्व और शोक
गांव नगला मोहम्मदपुर के निवासियों ने शहीद दिनेश कुमार शर्मा को अपने होनहार और साहसी बेटे के रूप में याद किया. गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, सभी ने उनकी शहादत को देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया.
ग्रामीणों ने कहा कि दिनेश ने अपने बलिदान से गांव और जिला पलवल का नाम रोशन किया है. उनकी याद में गांव में स्मृति सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उनके जीवन और बलिदान को याद किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारतीय सेना ने किया नाकाम, पाकिस्तान के F-16 और 2JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया