Operation Sindoor: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक मु्स्लिम युवक (मोईद खान) ने भारत के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखला कर एक हिंदू बच्चे को चाकू मार दिया. साथ ही उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए. जिसके बाद हिंदू लोगों ने इस मामले पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस दौरान मोईद खान के साथ एक और व्यक्ति शामिल था, लेकिन इस वक्त वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: हैमर-स्कैल्प… समेत इन मिसाइलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में मचाई तबाही
क्या था पूरा मामला ?
धर्मंगदपुर गांव का निवासी सुरजीत (14 वर्षीय हिंदू) दोपहर के समय मंडी समिति में आया था. इस दौरान सुरजीत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की. जिस पर मोईद खान ने आपत्ति जताई, लेकिन सुरजीत ने फिर भी कुछ बोला. जिस पर मोईद खान ने उसके ऊपर चाकू से हमला किया. चाकू सुरजीत के हाथ पर लगा और वह घायल हो गया. साथ ही मोईद ने वहां पर हिंदू लोगों को धमकियां और गालियां दीं.
इस हमले के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने मोईद खान की खूब पिटाई की. इस पूरे वारदात के दौरान मोईद खान के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था, जो हंगामे में बीच में फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोईद खान को गिरफ्तार कर लिया है. मोईद खान के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है. पेशे से यह वकील बताया जा रहा है. UP पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों ने भारतीय सेना को किया सलाम