SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें सोमवार को आधिकारिक रूप से खत्म हो गईं. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका मुकाबला लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण पूरा नहीं हो सका. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर मुकाबला रद्द घोषित किया गया.
इस ड्रॉ के साथ ही हैदराबाद के 11 मैचों में कुल 7 अंक हुए, जिससे वे अब अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंचने की गणितीय संभावना खो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है.
बारिश से प्रभावित इस मैच में हालांकि पहले दिल्ली कैपिटल्स की पारी पूरी हुई. मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 7.1 ओवर में दिल्ली ने अपने 5 विकेट 29 रन पर गंवा दिए.
पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में करुण नायर को बाहर की ओर जाती गेंद पर ललचाकर आउट किया. फिर अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस को पुल शॉट पर विकेट के पीछे कैच कराया. अभिषेक पोरेल भी कमिंस की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलते हुए आउट हुए. इसके बाद हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने अक्षर पटेल और केएल राहुल को पवेलियन भेजा.
बाद में ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 रन, 36 गेंद) और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद) ने दिल्ली की पारी को संभाला. दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई, जिसके दम पर दिल्ली का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 133 तक पहुंच सका. लेकिन बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और अंततः मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हो गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पूरे एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध, 12 साल में हुआ पूरा तैयार, जानें इसकी खासियत