हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पानी पर राजनीति न करने की सलाह देते हुए कहा है कि पंजाब में अब चुनाव करीब आ रहा है. इस विवाद में अरविंद केजरीवाल पर्दे के पीछे से भूमिका निभा रहे हैं. गुरुवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि पंजाब के लोग ये समझ रहे हैं. आप ये गंदी राजनीति कब तक करेगी. विकास की राजनीति कब करेगी.
पंजाब संतों की धरती है, यहां के लोग सबको पानी पिलाते थे, वह मस्त रहते थे, बिना किसी भेदभाव के सबको पानी पिलाते थे. हमें यहां के संतों से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए. ये घटिया राजनीति छोड़िए.
सैनी ने कहा कि लोग तो बुला बुलाकर पीने का पानी पिलाते हैं. आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ. पंजाब हमारा बड़ा भाई है. सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर पंजाब प्यासा रहता है तो हम अपने हिस्से का पानी वहां के लोगों को देंगे. मान सरकार के कारण हमारा पानी पाकिस्तान चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मिली हार से सदमे में हैं. केजरीवाल को दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हो रही है. उन्होंने दिल्ली में पानी का विवाद खड़ा किया और जनता ने घर बिठा दिया. अब केजरीवाल पंजाब में साजिश रच रहे हैं और भगवंत मान उसे अमली जामा पहना रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि वह भगवंत मान को सलाह दे रहे हैं कि अभी चुनाव में एक डेढ़ साल का समय है. वह घर से निकलकर जनता के लिए काम करें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब में पानी पर खिंची तलवार, CM मान ने भाखड़ा से आने वाले पानी की सप्लाई घटाई