हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने करनाल निवासी भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट 26 वर्षीय विनय नरवाल (Lt. Vinay Narwal) के परिवार को 50 लाख रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्षीय ) की मौत हुई थी.
विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री सैनी ने शनिवार (26 अप्रैल) की शाम यह घोषणा की. उन्होंने वादा किया है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें विनय नरवाल की मौत हो गई थी. CM नायब सिंह सैनी ने आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण कृत की सख्त शब्दों में निंदा की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक छोड़ना होगा हरियाणा, CM सैनी ने दिया आदेश