हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रदेश में मौजूद सभी पाकिस्तान नागरिकों को 27 अप्रैल (रविवार) तक राज्य छोड़ने के आदेश दिए हैं. सीएम ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को सभी पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य छोड़ने के लिए 27 अप्रैल तक का मौका दिया है . साथ ही, मेडिकल वीजा पर हरियाणा में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल, 2025 तक राज्य से बाहर जाना है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आज चंडीगढ़ में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की। इसके अंतर्गत जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुसार पाकिस्तानी… pic.twitter.com/Wc5hd5ldPT
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 25, 2025
प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमीश्नर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि सभी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समय पर राज्य छोड़ दें. उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानों को दिया गया वीजा रद्द कर दिया जाएगा.
बता दें, लंबे समय के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा रखने वालों पर निर्देश लागू नहीं होंगे.सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य में सुरक्षा को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में 22 अप्रैल को आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) हुआ था. जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. फिलहाल हरियाणा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में करीब 1,157 कश्मीरी छात्र अपनी शिक्षा प्राप्त कर रह हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी पाकिस्तानी अब भारत का बॉर्डर का पार कर देश में एंट्री न लें. भारत सरकार ने पहलगाम आंतकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों में वीजा रद्द करने का आदेश दिया है. जिसमें आगंतुक, व्यापार, तीर्थयात्री, सम्मेलन आदि श्रेणियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद फरीदबाद में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च