Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. कई जगह सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला. थाना डबुआ और थाना एसजीएम नगर की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना और उपद्रव फैलाने की किसी भी कोशिश को रोकना था.
पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता दिखाई और स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की, कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या माहौल बिगाडऩे का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना एसजीएम नगर के प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि यह फ्लैग मार्च उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निकाला गया है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस की उपस्थिति से जनता को सुरक्षा का भरोसा मिले और उपद्रवी तत्वों में कानून का भय बना रहे.
हमारा मकसद है कि कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में न आए और फरीदाबाद में सौहाद्र्र पूर्ण माहौल बना रहे. फरीदाबाद पुलिस ने उन इलाकों में विशेष गश्त की, जो संवेदनशील माने जाते हैं. वहां अधिक समय तक रुककर नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार, सिंधु जल समझौता निलंबित