‘Meri Fasal, Mera Byora’ Scheme: हरियाणा सरकार (Haryana Government) अपने प्रदेश में रहने वाले किसानों के लिए नई-नई योजनाएं शुरू करती हैं, जिसका उद्देश्य किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है. इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने साल 2024 में मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल लॉन्च किया है. जिसमें किसानों की सभी जानकारी एकत्रित की जाती है. इस पोर्टल में सभी जानकारी देकर किसान सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना का क्या है उद्देश्य
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश में मौजूद सभी किसानों और उनकी फसलों का पंजीकरण होगा.
- इस पोर्टल में किसानों को फसल की कटाई, बीजाई, सिंचाई और मंडी से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है.
- खाद,बीज. लोन एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर किसानों को उपलब्ध कराना.
- प्राकृतिक आपदा के दौरान खराब हुई फसलों के लिए सही समय पर सहायता प्रदान करना.
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना के क्या हैं लाभ
- किसानों को फसल से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर अलग-अलग वेबसाइट्स (https://fasal.haryana.gov.in/) पर जाना पड़ा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
- एक ही वेबसाइट पर किसानों को सभी एक्सेस देगी.
- इस वेबसाइट के माध्यम एक ही पोर्टल पर किसानों के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
मेरी फसल, मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- जो भी किसान इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह किसान मूल रुप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- खेती की जमीन किसान के नाम पर होनी चाहिए.
- इच्छुक किसान आधार कार्ड या पहचान पत्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसान को अपना और खेत का ब्यौरा पूरा सही देना होगा.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- खसरा नंबर
- जमीन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स
जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले किसान को हरियाणा सरकार फसल पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक ओपन होने के बाद आपके सामने योजना का होम पेज ओपन होगा.
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा लिखकर लॉग-इन करें.
- आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा.
- OTP सब्मिट करते ही आपके मोबाइल पर चार पेज का एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में किसान अपनी सभी डिट्लेस को फिल करेंगे.
- फॉर्म भरने के बाद आप सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना है. इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी.
ये भी पढ़ें: क्या है हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च की गई ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ स्कीम, किसानों को मिल रहे 7 हजार रुपए प्रति एकड़