Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमला हुआ. इस हमले ने पूरे देशवासियों को झकझोर के रख दिया. कश्मीर की वादियों में घूमने आए पर्यटकों की छुट्टियां एकदम से मातम के माहौल में बदल गई. इस आतंकी हमले में अबतक 26 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. आतंकियों के द्वारा हुई अंधाधुंध फायरिंग में हरियाणा के 26 वर्षीय युवक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Lt. Vinay Narwal) की जान चली गई है. बता दें, विनय नरवाल अपनी पत्नी हिंमाशी संग पहलगाम घूमने गए थे.
कौन थे विनय नरवाल?

विनय नरवाल मूल रुप से हरियाणा के करनाल जिले के भूसली गांव के निवासी है. दो साल पहले ही विनय भारतीय नौ सेना में शामिल हुए थे. फिलहाल उनकी (विनय) की पोस्टिंग केरल के कोच्ची में थी. विनय के पिता राजेश नरवाल हरियाणा में एक्साइज विभाग में नौकरी करते हैं.

16 अप्रैल को विनय नरवाल की शादी गुरुग्राम में रहने वाली हिमांशी के साथ हुई थी. 19 अप्रैल को शादी की रिसेप्शन पार्टी हुई थी. जिसके बाद दोनों घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दौरान विनय नरवाल को गोली मारी और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया.
सीएम सैनी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 22, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. सीएम सैनी और विधानसभा अध्यक्ष ने विनय के माता-पिता को सांत्वना दी.
हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हुआ आवाज में यह कहती हुई नजर आ रही है कि हम बस भेलपुरी खा रहे थे. उसने (आतंकियों) मेरे पति से उनका धर्म पूछा और उन्हें गोली मार दी. हिमांशी का कहना है कि आतंकी धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बना रहे हैं.
#WATCH | Karnal | MLA Jagmohan Anand meets the family of Indian Navy Officer, Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terrorist attack while he was on leave in J&K pic.twitter.com/4RdSTxC6ES
— ANI (@ANI) April 23, 2025
विनय नरवाल की मौत की जानकारी सुनते ही उनके घर में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और लोग पहुंचने लगे.
फिलहाल खौफनाक हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. साथ ही हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जानिए पिछले 30 सालों में जम्मू-कश्मीर में कितनी बार हुए आतंकी दंगे, इतने टूरिस्टों को गई जान