Karnal Flyover: हरियाणा के करनाल जिले में 4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इससे शहर में लोगों को होने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा. यह फ्लाइओवर कुल 122 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इस फ्लाइओवर के बनने से लोगों को घंटों तक लगे ट्रेफिक जाम से भी सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ जाएगी. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HUDA) के एसई धर्मवीर ने बताया कि फ्लाइओवर बनाने की प्रक्रिया एक हफ्ते के अंदर शुरू कर दी जाएगी.
2 फेज में तैयार होगा ये फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर का निर्माण 2 चरणों में तैयार होगा. पहले चरण में इस फ्लाइओवर को 3 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. यह फ्लाईओवर राजकीय पुस्तकालय से शुरू होकर वाल्मीकि चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मुगल कैनाल और हरियाणा नर्सिंग होम तक बनाया जाएगा.
वहीं, दूसरे चरण में इसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी. जो वाल्मीकि चौक से ओल्ड जीटी रोड, कर्ण पार्क और डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक तक मनाया जाएगा. भगवान वाल्मीकि चौक पर टी-प्वाइंट भी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, 21 दिन की फरलो पर हरियाणा सरकार ने लगाई मंजूरी