Haryana Weather: अप्रैल का महीना शुरू होते ही हरियाणा समेत कई उत्तरी-पूर्वी राज्यों में गर्मी का असर दिखने लग गया है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. रोहतक और नारनौल जिले में दोपहर के समय पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री से ज्यादा है. रविवार (6 अप्रैल) को ये दोनों जिले सबसे गर्म रहे है. इसके अलावा फरीदाबाद, हिसार, सिरसा और महेन्द्रगढ़ में दिन के समय तापमान 39.3 डिग्री से 39.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा है.
IMD ने आने वाले दिनों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 7-8 अप्रैल को जींद, पानीपत, सोनीपत, हिसार,रोहतक, झज्जर,मेवात, पलवल, रेवाड़ी, चरखी-दादरी, गुरुग्राम में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. यह हीटवेव 9-10 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है.
साथ ही IMD ने हरियाणावासियों को गर्मी से राहत भी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 10-11 अप्रैल को बारिश होने की उम्मीद जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों की गर्मी से राहत भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 17 घंटों बाद तालाब में तैरता मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा