हरियाणा के सैनी सरकार ने स्कूलों के छात्रों के लिए एक स्पेशल योजना की घोषणा की है. इस नई योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चे और राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. इन कोचिंग सेटर्स में पढ़ाने के लिए अच्छे टीचर्स को हायर किया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रदेश शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की है.
प्रदेश में जल्द खोले जाएंगे कई मॉडल संस्कृति स्कूल
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जल्द प्रदेश में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. फिलहाल प्रदेश में कुल 29 मॉडल संस्कृति स्कूल हैं. साथ ही बजट के दौरान शिक्षा क्षेत्र को लेकर कई बढ़ी घोषणाएं की गई थी.जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है. जल्द खाली पदों को भरना, नए यूनिवर्सिटी और स्कूलों का निर्माण करना आदि कार्य शामिल है.
सरकार ने जानकारी दी है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च विभाग को लागू कर दिया गया है. अब जल्द इसे एलिमेंट्री हायर सेकेंडरी में भी लागू किया जाएगा. सैनी सरकार प्रदेश के सभी बच्चों और अभिभावकों को लाभ देने की व्यवस्था में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रामनवमी के खास मौके पर हरियाणा के इन राम मंदिरों के करें दर्शन