Siddharth Yadav Last Rites: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को उनके पैतृक गांव भालखी माजरा में शुक्रवार (4 अप्रैल) को अंतिम विदाई दी गई. 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में हुए हवाई हादसे में सिद्धार्थ शहीद हो गए थे. बता दें, भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया था.
सिद्धार्थ यादव का आज सैन्य सम्मान के साथ अतिंम संस्कार किया गया. उनके पिता सुशील यादव ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी. उनका पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 9 बजे रेवाड़ी पहुंचा था. गांव के सभी लोगों ने आकर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन किए. गांव में उनकी अतिंम यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे.
मार्च में हुई थी सगाई
सिद्धार्थ यादव पिछले महीने 23 मार्च, 2025 को छुट्टियां लेकर अपने गांव रेवाड़ी आए थे. इस दौरान उनकी सगाई भी हुई थी. सगाई के तुरंत बाद 31 मार्च को वह अपनी ड्यूटी पर वापस लौट गए थे. सिद्धार्थ की शादी इस साल 2 नंवबर, 2025 को तय की गई थी. सिद्धार्थ अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. उनके निधन के बाद परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा.
सिद्धार्थ ने साल 2016 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) का एग्जाम दिया था. तीन साल मेहनत करने के बाद वह वायुसेना लड़ाकू पायलट बन गए. 2 साल पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था, जिसके बाद वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पास वक्फ बोर्ड की कुल 12 हजार 524 संपत्तियां, नूंह जिले में सबसे ज्यादा