Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) के पास होने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा है कि वक्फ बिल का उद्देश्य किसी धर्म या समूह के खिलाफ नहीं है, बल्कि देश को समानता और खुलेपन की दिशा में लाने का एक अहम रास्ता है. राज्य सरकार संवैधानिक ढांचे में व्यवस्थित रुप से काम रही है. सच्ची धर्मनिक्षेपता देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देना है.
कांग्रेस ने सिस्टम किया खराब: CM सैनी
कांग्रेस लोगों को भड़काने में माहिर है!
पहले CAA और अब वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस लोगों को भड़का रही है।#WaqfBillAmendment pic.twitter.com/JXALnGpTdr
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 4, 2025
मु्ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष का काम केवल लोगों को भड़काना रहा है. बात फिर चाहे CAA की हो वक्फ बोर्ड की. कांग्रेस ने केवल सिस्टम खराब करने और लोगों का शोषण करने का काम किया है.
वहीं सीएम ने कहा कि BJP सरकार ने भारत की जनता को हमेशा सुरक्षित रखने का प्रयास किया है. आने वाले समय में भारत पूरी दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने वाला है. पीएम मोदी ने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है. उनका उद्देश्य केवल जरुरतमंद लोगों की मदद करना है, बिना किसी की जाति और धर्म को जानें.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पास वक्फ बोर्ड की कुल 12 हजार 524 संपत्तियां, नूंह जिले में सबसे ज्यादा