गुरुग्राम: गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (JMDA) और नगर निगम ने शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण का अभियान शुरू किया. बुधवार शाम सेक्टर-69 में कार्रवाई हुई, जिसमें 50 से अधिक झुग्गियां, दो रेस्टोरेंट, एक ऑफिस, दो कार धोने की जगह और दो कार पॉलिशिंग की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है.
ग्रीन बेल्ट की जमीन को कराया गया खाली
इस अभियान के तहत ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमणधारियों के द्वारा मुक्त कराया गया. इससे पहले भी 60 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन को खाली कराया गया था.
इस बार जीएमडीए के नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में पुलिस बल और सरकारी अमला मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की.
सरकारी जमीन पर बने थे अवैध निर्माण
नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने बताया कि झुग्गियां और दुकानें अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाई गई थीं. नगर निगम ने पहले भी इन्हें हटाने के लिए नोटिस भेजा था. सरकारी जमीन को व्यवस्थित बनाने के लिए इसे खाली कराना था. जीएमडीए इन्फोर्समेंट टीम उन जगहों पर तोड़फोड़ अभियान चलाया था.