Waqf Amendment Bill 2024: लोकसभा सदन में बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन (2024) विधेयक पेश कर दिया गया है. ऐसे में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार एक बेहतरीन बिल लेकर आई है. यह बिल पूरे समाज में एक बदलाव लेकर आएगा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हमेशा से ही अच्छे कामों का विरोध करती है. बात चाहे फिर आर्टिकल 370 की हो या तीन तलाक की. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जिस तरह से मुस्लिम सुमदाय को भड़काया है उसे देखकर लगता है कि जल्द विपक्ष का दिवालियापन आने वाला है.
खेल की दिशा में बढ़कर युवा बदलेगा अपनी सोच
इन दिनों हरियाणा में गन कल्चर का विवाद बढ़ते जा रहा है. इस पर खेल मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम हर गांव में एक खेल नर्सरी बनाएं. इससे युवा प्रदेश में गन कल्चर या नशे को छोड़ खेल की दिशा में आगे बढ़ेगा. इसे युवा की सोच बदलेगी और प्रदेश का विकास होगा.
ये भी पढ़ें: पानीपत में बगैर मंजूरी के चल रहे 183 स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट