‘Kesari Chapter 2’ Poster Out: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी : चैप्टर 2’ को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं. फिल्म की खासियत यह है कि इसमें अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. पहली बार इस तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं. अब निर्माताओं ने ‘केसरी: चैप्टर 2’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय, अनन्या और माधवन दिख रहे हैं. फिल्म की कहानी और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से दर्शक प्रभावित होंगे.
1650 bullets, 10 minutes, and 1 man who roared against it.
Witness the truth behind the horrid genocide that shook India.#KesariChapter2 trailer out tomorrow.
In cinemas 18th April, worldwide. pic.twitter.com/OttSOuMzOW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 2, 2025
3 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर होगा रिलीज
‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर अपने फैंस का उत्साह बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी, जो इसके खिलाफ दहाड़ता रहा. भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई को देखें.”
यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जिसमें जलियांवाला बाग नरसंहार और उसमें जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक लड़ाई को दिखाया जाएगा. अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Gurugram: CM का OSD बनकर DHBVN के SDO को धमकाया, जानें पूरा मामला