Haryana Unrecognized Schools: हरियाणा के पानीपत जिले में 183 स्कूल बिना मन्यता प्राप्त होने के बावजूद चल रहे हैं. इन विद्यायालों में 54 स्कूल प्राइमरी (प्ले से 5वीं) और 129 मिडिल स्कूल (कक्षा 5वीं से 8वीं) शामिल है. बता दें, प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पानीपत जिले के ही है.
पानीपत शिक्षा विभाग ने इस मामले में एक लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि ये स्कूल अवैध है. ये स्कूल सरकारी मानकों को पूरा नहीं करते हैं इसलिए यहां पर पढ़ने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट भी अवैध माने जाएंगे. फिलहाल शिक्षा विभाग ने इन अमान्यता प्राप्त स्कूलों पर कोई एक्शन नहीं लिया है बल्कि अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में कराएं. यदि ये स्कूल इन बच्चों का एडमिशन लेते हैं, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन विद्यालयों के खिलाफ भी शिक्षा विभाग उठाएगी सख्त कदम
पानीपत जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्हें केवल 5वीं कक्षा तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन वह 8वीं तक के छात्रों का एडमिशन कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग ने ब्लॉक स्तर पर टीम गठित की है.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिस्ट में पानीपत नगर में 63 स्कूल, समालखा में 47 स्कूल, इसराना में 17 स्कूल, मतलौड़ा में 17 स्कूल, बापौली में 20 स्कूल और पानीपत ग्रामीण में 16 स्कूल है जो अवैध रूप से चल रहे है. जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बुधवार को बताया कि जिले में चल रहे अवैध स्कूलों को बंद करने के नोटिस दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 16 स्कूलों पर किया बंद, जानें वजह