Water Shutdown in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम वालों के लिए आने वाले 30 घंटे काफी मुश्किल होने वाले हैं. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने गुरुग्राम में पानी की सप्लाई रोकने की तैयारी कर ली है. इसे करीब 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे.
नया कनेक्शन जोड़ने की वजह से बंद होगी पानी सप्लाई
गुरुग्राम के चंदू स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में GMDA द्वारा 100 एलएलडी का एक नया प्लांट बनाया गया है. इस नए प्लांट से पानी की आपूर्ति वाले शहरों में कनेक्शन लाया जाएगा. इसके लिए पुरानी लाइन से नई लाइन को जोड़ने का कार्य किया गया है. यह काम करने के लिए GMDA ने 7 अप्रैल का दिन तय किया है. नया कनेक्शन जोड़ने के लिए कार्य 7 अप्रैल सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा, जो अगले दिन ( 8 अप्रैल) शाम 5 बजे तक पूरा करने का तय किया है. इस निर्माण कार्य के चलते 30 घंटों तक गुरुग्रामवासियों को पानी की किल्लत हो सकती है. नया कनेक्शन जोड़कर GMDA पूरे शहरों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बिजली महंगी, HERC ने जारी की नई दरें, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर