Electricity Rates Hike in Haryana: हरियाणा में एक बार फिर से बिलजी के रेट बढ़ गए हैं. हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग (HERC) ने मंगलवार ( 2 अप्रैल) से नई टैरिफ दरें जारी कर दी है. बिजली की कीमत में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. बिजली के दामों में बढ़ोतरी होने से करीब 81 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा. बता दें, बिजली की यह बढ़ी हुई नई दरें 1 अप्रेल, 2025 से लागू होंगी.
इससे पहले मनोहर सरकार ने वित वर्ष (2022-2023) में बिजली के रेट बढ़ाए थे. HERC ने यह फैसला बिजली निगमों को हुए 4520 करोड़ का घाटा पूरा करने के लिए लिया है.
जानें बिजली की नई दरें

पहले 0-50 यूनिट के स्लैब में 2 रुपये प्रति यूनिट रेट था, जो अब बढ़कर 2 रुपये 20 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है.
301 से लेकर 500 तक के स्लैब में 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोतरी करके रेट 6 रुपये 45 पैसे प्रति यूनिट कर दिए गए हैं.
500 यूनिट से अधिक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही 7.10 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा.
हरियाणा में किसानों के लिए बिजली 6.48 रुपये से बढ़कर 7.35 रुपये प्रति यूनिट कतर दी गई है. हरियाणा सरकार किसानों से केवल 10 पैसे प्रति यूनिट लेती है, जिससे सब्सिडी का बोझ बढ़ जाएगा. वहीं, जिन किसानों का मीटर कनेक्शन हैं उनके लिए मासिक न्यूनतम शुल्क 200 रुपये बीएचपी से घटाकर 180-144 रुपये प्रति बीएचपी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता, रेवाड़ी में रह रहे 18 अवैध बाग्लादेशियों को पकड़ा