Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ संशोधन 2024 विधेयक लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान जारी है. जहां सरकार वक्फ बोर्ड के अन्याय को खत्म करने की बात कर रही है, वहीं विपक्ष इसे मुस्लिमों के अधिकार को दबाने का आरोप लगा रही है. बता दें, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 ( Waqf Amendment Bill 2024) में कुल 14 संशोधन किए गए हैं.
गैर मुस्लिमों को मिलेगी जगह
नए संशोधन के मुताबिक अब केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में अब 2 गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करना अनिवार्य होगा. पुराना प्रावधना यह था कि ये सदस्य पदेन होंगे, लेकिन अब इन पदने सदस्यों को इससे अलग कर दिया गया है.
सत्यापन प्रक्रियाओं में सुधार
वक्फ की प्रोपर्टी के दावों के लिए अनिवार्य वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं को लागू कर दिया जाएगा, जिससे प्रशासनिक निगरानी में बेहरतीन होगी.
महिलाएं होंगी शामिल
वक्फ अधिनियम, 1995 की धारा 9 और 14 में संशोधन करके वक्फ बोर्ड की संरचना में महिला प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा.जिससे महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके.
अवैध कब्जों पर लगेगी रोक
अवैध तरीके से कब्ज की गई वक्फ संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी प्रणाली में सुधार किए जाएंगे.
वक्फ संपत्तियों का होगा डिजिटलीकरण
वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रंबधन के लिए उनके डिजिटलीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाएगा.
वक्फ बोर्ड की शक्तियों में होगी कमी
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 में वक्फ बोर्ड की अनिंयत्रित शक्तियों को कम करने के लिए कुछ प्रावधानों को हटाया जाएगा. जिससे वह बिवा जांच के किसी भी प्रॉपर्टी को वक्फ की संपत्ति घोषित न कर दें.
वक्फ बोर्ड की संरचना में होगा बदलाव
वक्फ बोर्ड की संरचना में बदलाव करके इसे और भी ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जाएगा.
जिला मजिस्ट्रेट की बढ़ेगी जिम्मेदारी
वक्फ संपत्तियों की देखरेख के लिए जिला मजिस्ट्रेटों की भागीदारी को बढ़ा दिया जाएगा, जिससे प्रशासिनक निगरानी में काफी सुधार होगा.
बेहतर ऑडिटर प्रणाली
वित्तीय पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए वक्फ संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी प्रणाली में सुधार किए जाएंगे.
वेरिफिकेशन प्रक्रिया में होगा बदलाव
वक्फ संपत्तियों के दावों के लिए अनिवार्य सत्यापन प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और अवैध कब्जों को राका जाएगा.
वक्फ बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति
वक्फ बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार को नामित करने की अनुमति दी जाएगी.
अनधिकृत हस्तांतरण पर सख्त सजा
वक्फ संपत्तियों के अनधिकृत हस्तांतरण के लिए सख्त सजा के प्रावधान भी किए जाएंगे.
वक्फ संपत्तियों का होगा कंप्यूट में रिकॉर्ड
वक्फ की प्रॉपटी से जुड़ी सभी डेटा को अब कंप्यूटर में रिकॉर्ड किया जाएगा.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति
वक्फ बोर्ड के लिए उच्च पद के अधिकारी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, 8 घंटे तक बिल पर चलेगी चर्चा