Haryana Education: हरियाणा में आज (1 अप्रैल) से नया शैक्षिणक सत्र शुरू हो चुका है. इसी बीच फतेहबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता प्राप्त किए 16 स्कूलों को बंद कर दिया है. बता दें, शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त हासिल करने के मामले में 26 स्कूलों की एक सूची तैयार की थी. जिसमें से 10 स्कूल अभी भी काम कर रहे हैं. शिक्षा विभाग इन 16 स्कूलों पर सख्त एक्शन लिया हैं.
शिक्षा विभाग में बिना मान्यता के चलरे रहे जिन 16 स्कूलों को बंद किया है, उन संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा तय की गई लिस्ट में जिन स्कूलों के नाम शामिल हैं, उनमें से कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनके बारे में जिले के लोग भी नहीं जानते हैं.
इन स्कूलों को किया बंद
शिक्षा विभाग द्वारा जिन 16 स्कूलों की कार्यवाही पूरी तरह से बंद कर दी है. जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, पिंक सिटी स्कूल भोडियाखेड़ा, पिंक सिटी सीएससी बाल विद्यालय मताना, डीएवी पब्लिक स्कूल नाढोडी, कृष्णा पब्लिक स्कूल ढाणी गोपाल, गोल्डन लाइफ पब्लिक स्कूल नाढोडी,हरियाणा पब्लिक स्कूल रतिया, गुरु नानक माडल स्कूल रतिया, शाही पब्लिक स्कूल टोहाना, आदर्श ट्यूटोरियल करनोली, गुरु नानक माडल स्कूल रतिया और एसडी पब्लिक स्कूल हांसेवाला नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगेगा ‘ताला’, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश