Panipat Suicide Case: हरियाणा के पानीपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. नई अनाज मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर मां-बेटी ने आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपने घर से सुबह से ही गायब थी. मृतक महिला की पहचान पूमन (35) और बेटी प्रिया (15) के रुप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए GRP थाना प्रभारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि मां-बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. जांच की शुरूआत में पता चला कि मृत महिला चंदौली गांव के एक मिड-डे मिल में खाना बनाने का काम करती थी. वहीं उसकी बेटी उसी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी.
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, महिला का पति दिव्यांग है. जो नशे का आदी है. इसी वजह से घर में रोजाना लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इसी से परेशान होकर मां-बेटी ने यह बड़ा कदम उठाया है. दोनों सुबह घर से निकली और शाम बाद परिजनों को मौत की सूचना मिली.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में चला बुलडोजर, अब तक 23 अवैध कब्जों पर हुई तोड़फोड़