Haryana Bulldozer Action: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में अवैध कब्जों पर प्रशासन का पीला पंजा चला है. सेक्टर-3 में नगर निगम टीम ने पुलिस की मदद से अवैध निर्माणों की तोड़फोड़ की. यह तोड़फोड़ सेक्टर-3 में स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई है.
नगर निगम संयुक्त्त आयुक्त करन सिंह भदोरिया ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को बिना नक्शे के बने हुए अवैध निर्माणों को तोड़ने के निर्देश दिए हुए हैं. यदि कोई भी निर्माण बिना नक्शा पास किए बना है, तो उसे सील करने के लिए कहा गया है. जैसे ही वह नक्शा पास करा लेते हैं, तो उसकी सील को खोल दिया जाएगा.
सैनी सरकार पूरे प्रदेश में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-3 में अबतक 25 अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास, रेप मामले थे दोषी