गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) की एस्कॉर्ट गार्द में तैनात 3 पुलिसकर्मी (सिपाही) को निलंबित कर दिया गया है. जेल मैन्यूअल का सही तरह से पालने न करने की वजह से पुलिस अधिकारियों ने यह एक्शन लिया है. साथ ही जाचं के आदेश भी दिए हैं. सूत्रों के अनुसार तीनों सिपाहियों के खिलाफ सेक्टर-10 थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
जेल मैन्यूअल का किया था उल्लघंन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भोडंसी जेल में बंद कैदी रोहित को कोई परेशानी हो रही थी, जिसके चलते 20 मार्च को उसे सिविल अस्पताल लाया गया था. 25 मार्च तक रोहित का इलाज भी चला था. इस दौरान कैदी की सुरक्षा के लिए तीन सिपाहियों को भी लाया गया था. बताया गया था इन तीनों सिपाहियों ने जेल मैन्यूल के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा कैदी को अलग से छूट दी. इस बात की जानकारी खूफिया विभाग ने आगे अधिकारियों को भेजी दी.
मामले की जांच बैठक के बाद तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है, जिसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जल विद्युत उत्पादन में 10% की बढ़ोतरी, अब परमाणु बिजली पर फोकस : मनोहर लाल