Haryana: आज (30 मार्च) से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है. मां के खास पर्व पर श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. लोगों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने कुछ खास बसें चलाई हैं, जिससे भक्त आसानी से मां के दर्शन कर सकते हैं.
परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद अंबाला छावनी के बस स्टैंड की अच्छे से साफ-सफाई की गई थी. यहां पर बने बस स्टेंड पर कई तरह की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. आज से नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है. इन दिनों माता के भक्त बड़ी संख्या में मदिर पहुंचते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में यात्रियों को बस में भीड़ का सामना करना पड़ता है. इन सभी को देखते को यात्री की सुविधा के लिए खास बसें चलाई जा रही है.
बस अड्डा इंचार्ज राजबीर का कहना है कि अंबाला स्टैंड पर यात्रियों को हर सुविधा प्राप्त होगी.
बता दें, पंचकूला में माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए भक्त जाते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्पेशल बसें चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में हॉफ मैराथन PM मोदी के फिट इंडिया अभियान का हिस्सा: CM नायब सैनी