Sonipat: सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाॅफ मैराथन का आयोजन किया गया. यह दौड़ रविवार सुबह दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल से शुरू हुई. विधायक निखिल मदान और डीसी डॉ. मनोज कुमार ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
नशा मुक्त हरियाणा; सशक्त, सबल, स्वर्णिम हरियाणा।
आज नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनीपत में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी का उत्साहवर्धन किया।
मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं… pic.twitter.com/i0uuTNmQvb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 30, 2025
बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, सोनीपत के इतिहास पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया और लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं भी दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री ट्रैक सूट में कार्यक्रम में पहुंचे और दौड़ते हुए मंच तक आए.
कार्यक्रम के अंतर्गत दो मैराथन आयोजित हुईं. 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह पूरी हो गई, जिसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मोहित ने पहला स्थान हासिल किया.
मथुरा, उत्तर प्रदेश के बनी सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चरखी दादरी के हरीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस हाफ मैराथन में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
यह आयोजन नशे के खिलाफ एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि समाज को नशे की बुराइयों से मुक्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और इसे प्रदेश की एकता और संकल्प शक्ति का प्रतीक बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी, और इसी अभियान के तहत सोनीपत में यह हाफ मैराथन आयोजित की गई.
यह न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम है बल्कि नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने वाला भी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, और नशा व्यक्ति की ऊर्जा और भविष्य दोनों को नष्ट कर देता है. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक होता है.
उन्होंने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे इस अवसर पर नशे से दूर रहने का संकल्प लें और इसे अपने जीवन से पूरी तरह समाप्त करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा का युवा इस अभियान से जुड़कर नशे को हमेशा के लिए अलविदा कहेगा.
हरियाणा सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए हेल्पलाइन नंबर और ‘मानस पोर्टल’ शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति गुप्त रूप से नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की शिकायत कर सकता है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हाल ही में रोहतक और सोनीपत की एजुकेशन सिटी में अफीम के पौधे मिलने की घटना की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार नशे के प्रति बेहद गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सरकार का उद्देश्य नशे को जड़ से समाप्त करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार नशे की लत को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल ने भी शराब बंदी को लेकर प्रयास किए थे, और अब वर्तमान सरकार नशे के खिलाफ और प्रभावी अभियान चला रही है. नशे में डूबा व्यक्ति न केवल स्वयं का बल्कि समाज और देश का भी नुकसान करता है.
उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें नशे से बचाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. यह हाफ मैराथन केवल एक दौड़ नहीं थी, बल्कि नशे के खिलाफ हरियाणा की नई सोच और नई दिशा की प्रतीक बनी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी! प्रदेश को मिले इतने डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवा में होगा विस्तार