Sonipat: हरियाणा के रोहतक की सुपवा यूनिवर्सिटी के बाद अब सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में फूलों के बीच अवैध अफीम की खेती का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

क्राइम यूनिट-1 की टीम ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया. पुलिस ने शुक्रवार को मौके से विश्वविद्यालय के माली संतलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से अफीम के करीब चार सौ पौधे बरामद किए हैं. 2 दिन पहले रोहतक की सुपवा विवि में भी अफीम की खेती पकड़ी गई थी.
शुक्रवार को हुई कार्रवाई के बारे में डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान ने बताया कि सीआईए-1 की टीम एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम की खेती हो रही है.
सूचना के आधार पर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर मुंशीराम और बागवानी विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी ब्रज बेकरियां की मौजूदगी में छापा मारा गया. फूलों की क्यारियों के बीच 400 अफीम के पौधे पाए गए, जिनका कुल वजन 39.750 किलो था.
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला निवासी संतलाल को गिरफ्तार कर लिया. मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले नौ साल से विश्वविद्यालय में माली के रूप में कार्यरत था और करीब डेढ़ से दो माह पहले अफीम के पौधे उगाए गए थे.
बरामद पौधों पर डोडा आया हुआ था और कटाई के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट, सफल हुआ ट्रायल, 31 मार्च को शेड्यूल होगा जारी