Gurugram Fire: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में बसई चौक के पास आज (29 मार्च) सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटों में करीब 200 से ज्यादा झुग्गियां और सामान जलकर राख हो गया. आग की जानकारी मिलते ही लगभग एक दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस भीषण हादसे में किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा है.
झुग्गियों में चलती थी कपड़ों की दुकान
दमकल अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बसई चौक पर बनी झुग्गियों में लोग कपड़े की दुकान चलाते थे. झुग्गियों में कपड़ा होने की वजह से आग ने विकराल रुप ले लिया. भीषण आग से आसपास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मिनटों में लगी से आग से अपनी मेहनत, मजदूरी का सामान जलते देख महिलाएं, बच्चे बिलखते नजर आए.
ये भी पढ़ें: सैनी सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, अब नहीं देना होगा अलग से भुगतान