Earthquake in Myanmar: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) को दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के चलते हुए नुकसान का अभी तक पता नहीं चल सका है. भूकंप के बाद हुई तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं.
Breaking: Video shows the moment a skyscraper under construction collapsed due to earthquake in Bangkok. pic.twitter.com/OIdxc4epKf
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) March 28, 2025
भूकंप का असर भारत के म्यांमार से लगने वाले राज्य मणिपुर और मिजोरम के साथ ही अन्य राज्यों में भी महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र सेंटर म्यांमार के काफी अंदरुनी इलाके में स्थित था.
भारतीय सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार में आज पहला भूकंप का झटका दोपहर 11 बजकर 50 मिनट 52 सेकेंड पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. भूकंप का एपीक सेंटर 21.93 उत्तरी अक्षांश तथा 96.07 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था.
भूकंप का दूसरा झटका थोड़ी ही देर बाद यानी 12 बजकर 2 मिनट 7 सेकेंड पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई. भूकंप का एपीक सेंटर 21.41 उत्तरी अक्षांश तथा 95.43 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था और केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है. इन भूकंपों के झटकों से अभी तक नुकसान की कोई खबर नही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ट्रंप के कार Tariff से वैश्विक बाजार में हलचल, कंपनियों के शेयर धड़ाम, कनाडा देगा जवाब