Eid Holiday Cancelled in Haryana: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा ईद की छुट्टी को रद्द (Haryana Eid Holiday Cancelled)
किए जाने की कड़ी आलोचना की है.
जेजेपी नेता दिग्विजय ने शुक्रवार को कहा कि ईद की सार्वजनिक छुट्टी को प्रतिबंधित अवकाश में तबदील कर हरियाणा सरकार ने एक बड़े वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक देश में सभी धर्म के लोगों को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता है और अपने धर्म का पालन करने की पूरी आज़ादी और सुविधा मिलती है.
ऐसे में मुस्लिम समाज के बड़े पर्व ईद-उल-फितर पर हमेशा से देश के हर राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने ईद की छुट्टी को रद्द कर दिया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने का बहाना बनाकर इस छुट्टी को प्रतिबंधित अवकाश में बदल दिया है जो कि पूरी तरह गैर जरूरी और गलत है.
JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देश की हर राज्य सरकार 31 मार्च की छुट्टी के बावजूद वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन का काम सही तरीके से करने जा रही है. यहां तक कि केंद्र सरकार भी ईद की छुट्टी होने के बावजूद 31 मार्च को सभी जरूरी काम ठीक तरीके से करेगी, सिर्फ हरियाणा सरकार को ही 31 मार्च की छुट्टी होने में दिक्कत क्यों हुई है.
उन्होंने मांग की है कि सरकार तुरंत अपने फैसले को बदले और पहले की तरह 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे ताकि सभी लोग 31 मार्च को ईद की खुशियों में शामिल हों.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर राज्य सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो जननायक जनता पार्टी इसके विरोध में लोगों के बीच जाएगी और विरोध को तेज किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ईद की गजटेड छुट्टी हुई रद्द, इस कारण से सरकार ने लिया फैसला