Haryana Assembly Budget 2025: हरियाणा का नया राज्यगीत ‘जै-जै हरियाणा’ आज (28 मार्च) सदन में लॉन्च कर दिया गया है. हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. इस राज्यगीत को स्कूल और कॉलेज के अंदर लागू किया जाएगा.
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में आज का दिन ऐतिहासिक है!
हरियाणा के गौरव का गान करने वाला ‘राज्य गीत’ सर्वसम्मति से सदन में पारित हुआ। जैसे ही गीत की अनुगूँज विधानसभा में गूंजी, पूरा सदन गीत के सम्मान में खड़ा हो गया। यह क्षण हरियाणा की संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का प्रतीक बन… pic.twitter.com/9IG1sOcu0v
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 28, 2025
अब से हरियाणा में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम के दौरान इस राज्य गीत को सुना जाएगा. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि भविष्य में सदन में राष्ट्रगान के साथ राज्य गीत का भी स्मरण किया जाएगा.
बता दें, इस गीत के लिए पहले सोनीपत की गीतू परी और फतेहाबाद के कृष्ण कुमार सहित 3 अन्य लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया था.
हरियाणा राज्य गीत कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने इस गीत से कुछ अनावश्यक शब्दों को हटा दिया है.
यह गाना बालकिशन शर्मा ने लिखा था. यह गीत कुल 3 मिनट का है. इस गीत में हरियाणा को वेदों की पावन धरती के रुप में प्रस्तुत किया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक की रीतिका हुड्डा ने Asian Championship में जीता रजत, 7-6 के साथ हारा मैच