UPSC CDS Result 2024: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के आदित्य कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है. आदित्य कुमार नारनैल मंडी अटेली क्षेत्र के बेगपुर गांव का निवासी है.
CDS में पहला स्थान हासिल कर आदित्य कुमार ने अपने पूरे गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है. आदित्य इस खास उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है.
सबतै आग्गै सै म्हारे हरियाणा के होनहार युवा।
प्रदेश के नारनौल मंडी अटेली क्षेत्र के गांव बेगपुर के लाल, आदित्य यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीडीएस (CDS) 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर आपको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल… pic.twitter.com/UPEsURYTEe
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 27, 2025
आदित्य कुमार के पिता सतीश कुमार इंडियन आर्मी से रिटार्यड है. वहीं माता सुनीता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. आदित्य के दादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं. बता दें, आदित्य ने हाल ही में UPSC में असिस्टेंट कमांडेट का भी एग्जाम दिया था, जिसमें उन्होंने 20वां स्थान हासिल किया है.
आदित्य ने नारनौल के एक स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य बचपन से पढ़ाई में टॉप रहे हैं. उनका बचपन से सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना था.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीडीएस (CDS) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आउट कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 349 उम्मीदवार पास हुए हैं. CDS का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ईद की गजटेड छुट्टी हुई रद्द, इस कारण से सरकार ने लिया फैसला